प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद, 8 को खुलेगी किस्मत
समाचार इंडिया।बागेश्वर। बागेश्वर विधान सभा सीट पर हुए शांतिपूर्वक मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। सभी 188 पोलिंग बूथों की ईवीएम और वीवी पैड को कड़ी सुरक्षा के बीच डबल लॉक रूम में रखा दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों से भी स्ट्रांग रूम और पूरे परिसर पर पैनी नज़्ार रखी जा रही है। इसके साथ ही वहां मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि अब मशीनें आठ सितम्बर को मतगणना के लिए निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना 14 चरण में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस उप चुनाव में मेहनरबुंगा पोलिंग बूथ पर सर्वाधिक चौहत्तर दशमलव पांच-दो प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि जैन करास में सबसे कम 36 दशमलव शून्य-एक फीसद मतदान हुआ।