पश्चिम बंगाल के पर्वतारोही दल ने कालिंदीखाल ट्रैक को पार किया
समाचार इंडिया। उत्तरकाशी। पश्चिम बंगाल के हुगली नेचर्स लवर्स क्लब के 9 पर्वतारोही दल ने सफलतापूर्वक गंगोत्री हिमालय के कालिंदीखाल पास ट्रैक को पूरा किया है। स्थानीय हिमालयन एक्सप्लोरर ट्रैक एंड टूर एजेंसी की ओर से हुगली नेचर्स लवर्स क्लब के 13 सदस्यों का दल बीते 23 अगस्त को गंगोत्री कालिंदीखाल पास के लिए रवाना हुआ था। दल में क्लब के 13 सदस्यों के साथ 2 गाइड, 2 कुक और 20 पोर्टरों सहित कुल 37 सदस्य शामिल थे जो गंगोत्री होते हुए भोजवासा,नंदनवन, वासुकीताल पहुंचे। इस दौरान चार सदस्यों का स्वास्थ्य खराब होने लगा तो वे वासुकीताल से लौट आए जबकि अन्य ट्रेकिंग अभियान को जारी रखते हुए खड़ा पत्थर, कालिंदी बेस व कालिंदी पास को तीन सितंबर को सफलतापूर्वक पार कर लिया।