Thu. Jan 23rd, 2025

रात्रि प्रवास के लिए अपने तपस्थली लमगौण्डी पहुंची दिवारा यात्रा

समाचार इंडिया। ऊखीमठ। विश्वनाथ नगरी गुप्तकाशी के निकटवर्ती ग्राम पंचायत लमगौण्डी ( शोणितपुर) के ग्रामीणों की अराध्य देवी भगवती राज राजेश्वरी एवं वाणासुर महाराज की 26 वर्षों बाद आयोजित 17 दिवसीय दिवारा अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए अपने तपस्थली मनकामेश्वर महादेव मन्दिर लमगौण्डी पहुंच गयी है।  बुधवार को हवन व विशाल भण्डारे के साथ 17 दिवसीय दिवारा यात्रा का समापन होगा। मंगलवार को विश्वनाथ की नगरी गुप्तकाशी में ब्रह्म बेला पर विद्वान आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें सम्पन्न की तथा तैतीस कोटि देवी – देवताओं के साथ भगवान विश्वनाथ ,भगवती राज राजेश्वरी एवं वाणासुर महाराज का आवाहन कर आरती उतारी तथा श्रद्धालुओं ने भगवती राज राजेश्वरी एवं वाणासुर महाराज की डोलियों सहित अनेक देवी – देवताओं के निशाणो का अनेक प्रजाति के पुष्पों से भव्य श्रृंगार किया।  नौ बजे भगवती राज राजेश्वरी एवं वाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा ने विश्वनाथ की नगरी गुप्तकाशी में विभिन्न क्षेत्रों का नगर भ्रमण कर भक्तों को आशीर्वाद दिया तथा श्रद्धालुओं ने पुष्प अक्षत से दिवारा यात्रा को विदा किया।

भगवती राज राजेश्वरी एवं वाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा ठीक 11 बजे विश्वनाथ की तपस्थली गुप्तकाशी से अपने तपस्थली लमगौण्डी के लिए रवाना हुई तथा विभिन्न यात्रा पड़ावों का भ्रमण कर ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया तथा ग्रामीणों ने देव डोलियों को अनेक प्रकार की पूजा सामाग्री अर्पित कर विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। भगवती राज राजेश्वरी एवं वाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा देर सांय मनकामेश्वर महादेव मन्दिर लमगौण्डी पहुंचने पर ग्रामीणों ने जयकारों के साथ दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत किया! दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रकाश शुक्ला ने बताया भगवती राज राजेश्वरी एवं वाणासुर महाराज की 26 वर्षों बाद आयोजित दिवारा यात्रा का शुभारंभ 21 अगस्त को लमगौण्डी गाँव से शुरू हुआ था तथा दिवारा यात्रा ने केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर भक्तों को आशीर्वाद दिया ।

इस मौके पर पूर्व दायित्व धारी दिनेश बगवाडी, बद्री केदार मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, दिवारा यात्रा समिति संरक्षक सुरेन्द्र शर्मा, व्यवस्थापक सुधीर पोस्ती, सचिव सुरेश बगवाडी, उपाध्यक्ष अजय जुगरान, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप तिनसोला,मीडिया प्रभारी सुबोध बगवाडी, प्रधान अखिलेश सजवाण, क्षेपस दुर्गेश वाजपेयी, पण्डित बच्ची राम सेमवाल, सचिदानंद सेमवाल,महेन्द्र पुरोहित, देवेन्द्र पोस्ती,जगदीश बगवाडी, कृष्णा जुगरान, पवन पोस्ती, मनोज बगवाडी, आशीष अवस्थी, शिव प्रसाद शुक्ला, डा0 जगदीश बाजपेयी, शंकर प्रसाद अवस्थी, किशन अवस्थी, प्रेम प्रकाश जुगरान, विजेन्द्र शर्मा ,अरूण मौर्य, राकेश तिनसोला, दिर्घायु अवस्थी, ईश्वर चन्द्र अवस्थी, दर्शन सजवाण, गोपाल शुक्ला, मनीष बगवाडी, विष्णु ऋषि अवस्थी, संजय पोस्ती, दिलीप तिनसोला, शम्भू वाजपेयी, दीपक जुगरान, विष्णु वाजपेयी, विकास तिनसोला, आगम वाजपेयी, अभिषेक वाजपेयी, राजेन्द्र शर्मा, कार्तिकेय पोस्ती, योगेन्द्र वाजपेयी, नीरज मौर्य, राजेश पोस्ती , अरूण अवस्थी, महेश बगवाडी, संजय सजवाण, चुन्नी लाल शर्मा सहित दिवारा यात्रा समिति पदाधिकारी, सदस्य, तीर्थ पुरोहित समाज व देश – विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

ऊखीमठ से लक्ष्मण सिंह नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *