अतिक्रमण हटाने के नाम पर आजीविका छीन रही सरकार : आर्य
समाचार इंडिया। ऊखीमठ। न्यायालय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों युगों से व्यवसाय कर रहे हक – हकूकधारियों व्यापारियों को बेदखली के नोटिस जारी करने के विरोध में चोपता व्यापार मण्डल इकाई के तत्वावधान में तुंगनाथ घाटी के व्यापारियों ने तहसील मुख्यालय पर आन्दोलन कर तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पर्यटन व रोजगार नीति बनाने की मांग की। साथ ही व्यापारियों ने कहा कि यदि व्यापारियों की मांगों पर अमल नहीं हुआ तो आन्दोलन को तेज किया जायेगा साथ ही तुंगनाथ घाटी में बुधवार को भी आन्दोलन जारी रखने का निर्णय लिया। व्यापारियों के आन्दोलन को घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य सहित विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों के व्यापारी भारत सेवा आश्रम तिराहे पर एकत्रित हुए तथा रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम गाते हुए मुख्य बाजार होते हुए तहसील परिसर पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गया। तहसील परिसर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार अतिक्रमण हटाने के नाम पर युवाओं की आजीविका के साथ खिलवाड़ कर रही है । उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर यहाँ के जनमानस का पुस्तैनी हक छीना जा रहा है। सभा को सम्बोधित करते हुए चोपता व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र मैठाणी ने कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के वादे कर रही है वही अतिक्रमण के नाम पर युवाओं के साथ छल किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना चाहती है तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों, हक – हकूकधारियों व क्षेत्रीय जनता की आशाओं के अनुरूप पर्यटन नीति घोषित करें । प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी , पावजगपुडा अरविन्द रावत , व्यापारी सतीश मैठाणी स्थानीय व्यापारी प्रदीप बजवाल सहित कई वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया ! इस मौके पर मठापति राम प्रसाद मैठाणी, प्रधान उषाडा़ कुवर सिंह बजवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवीर सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच विजय सिंह चौहान,कुँवर सिंह राणा,विनोद नेगी,प्रमोद रावत,मदन चौहान,आशीष रावत,उमेद राणा,राजेन्द्र नेगी,आशीष रावत,उमेद राणा, राजेन्द्र नेगी, दिनेश बजवाल, मोहन प्रसाद मैठाणी, विनोद नेगी, सतवीर चौहान, आशीष मैठाणी, मनोज मैठाणी,मनोज नेगी, दिनेश मैठाणी, बिक्रम भण्डारी, सुमन नेगी, रमेश बजवाल,जितेन्द्र नेगी, शिशुपाल सिंह रमोला, सुमन चौहान, धर्म सिंह नेगी, दिगम्बर सिंह नेगी,दीपक सिंह राणा , दर्शन सिंह बजवाल, जसवीर सिंह बजवाल राजेन्द्र बजवाल,शिव सिंह रावत, राजेन्द्र भण्डारी सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों के व्यापारी उपस्थित, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।