Thu. Jan 23rd, 2025

शक्तिफार्म में पुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर

पुलिस को देख बाइक छोड़ कर भागने का किया प्रयास 

मुजाहिद अली

सितारगंज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर द्वारा नशामुक्त जनपद अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने अभियान चलाया जा रहा है। जिले के उच्च अधिकारियों के निर्देशन के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता वोहरा, पुलिस अधीक्षक अपराध मिथलेश सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज बीर सिंह के पर्यवेक्षण में बृहस्पतिवार को दोपहर 2:40 बजे चौकी शक्ति फार्म, पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान इंदिरा मार्केट को जाने वाली सड़क पर दुर्गा मंदिर के पास चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने बाइक सवार व्यक्ति से हेलमेट ना पहनने पर पूछताछ करनी चाही तो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। इसकी जामा तलाशी में एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी के अंदर 4.85 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, पकड़ा गया बाइक सवार राजकुमार पुत्र निहाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम दरियापुर शक्ति फार्म के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने उक्त बरामद इसमें तो बड़ी उत्तर प्रदेश क्षेत्र से लाकर शक्ति बारे में छेत्र में नशे के आदि युवाओं को महंगे दामों पर बेचना बताया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू उपनिरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट,कांस्टेबल मोहित वर्मा, कुंदन बोरा,नरेंद्र पाठक आदि शामिल रहे।

29 को संगठन करेगा चौकी का घेराव

सितारगंज। एक युद्ध स्मैक के विरुद्ध संगठन 29 अगस्त को शकिफार्म चौकी का घिराव करेगा। शक्ति फार्म क्षेत्र में नशा तस्करी से नाराज क्षेत्रीय सामाजिक लोगों द्वारा बनाया गया संगठन क्षेत्र में पनप रहे नशे के कारोबारियों को रोकने के लिए पुलिस चौकी का घेराव करेगा। जानकारी देते हुए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश राय ने बताया कि क्षेत्र की सभी ग्राम सभाओं में तेजी से नशे का कारोबार पनप रहा है युवा नशे के आदी हो रहे हैं जिससे उनका तो जीवन बर्बाद हो रहा है साथ ही उनके परिवार भी दुखी है उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पुलिस चौकी का घिराव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *