Tue. Sep 24th, 2024

लाखों कावड़ियों ने भरा गंगाजल

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। कांवड़ मेला अपने चरम पर पहुंच गया हैं इस समय डाक कावड़ के रूप में लाखों कावड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं जिससे सभी सड़कें वाह हाईवे पूरी तरह कावड़ियों से पट गया है। अब तक 3 करोड़ से भी अधिक कावड़िए हरिद्वार से जल भर के रवाना हो चुके हैं यह कावड़िए कल अपने-अपने स्थानों के शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे और यह क्रम 16 जुलाई तक जारी रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया अब तक तीन करोड़ 28 लाख कांवड़िए हरिद्वार से जल भर कर रवाना हो चुके हैं और डाक कावड़ के रूप में भी लाखों कावड़िए रोजाना यहां पहुंच रहे हैं इसमें मोटरसाइकिल बच्चों पहिया वाहनों से कबड्डी हरिद्वार पहुंच रहे हैं चौपहिया वाहनों में डीजे की धुन पर भोले के भजनों पर नाचते थे रखते कावड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं जिससे तीर्थ नगरी हरिद्वार का माहौल शिवमय हो गया है। कांवड़िए कल्लू भारद्वाज ने बताया कि वह फरीदाबाद से जल भरने हरिद्वार आए हैं यहां से वह पैदल पावर भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे उन्होंने कहा कि यहां प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था है कि इससे उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है। कावड़ियों का कहना है कि वह अपने शहर से पैदल यात्रा करके हर की पौड़ी से जल लेने पहुंचे यहां से जल लेकर वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं और वहां जाकर विश्व वालों में जल चढ़ा कर अपनी यात्रा को विराम देंगे। कावड़िया किशोर कुमार का कहना है उनकी यह कावड़ यात्रा बड़ी सुखद रही है यहां पर अच्छा माहौल है प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था है किया जिसके कारण उनकी यात्रा काफी सुगम हुई है यहां से जल भरकर वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं और डाक कावड़ के माध्यम से अपने समूह के साथ जा रहे हैं और अपने अभीष्ट सचिवालय में जलाभिषेक करके यात्रा को विराम देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *