Fri. Dec 19th, 2025

पति की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई पत्नी

logo

समाचार इंडिया। रुड़की। लंढौरा क्षेत्र के खेमपुर गांव में  पति की मौत का सदमा पत्नी सहन नहीं कर पाई और उसने भी मौत की खबर सुनते ही दम तोड़ दिया। गुरुवार की देर शाम को एक साथ पति पत्नी के घर से जनाजे उठे और दोनों को गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। खेमपुर निवासी 60 वर्षीय इकबाल काफी समय से बीमार चल रहा था। बताया गया है कि उसका इलाज राजस्थान के एक अस्पताल में चल रहा था। दो दिन पहले इकबाल अपनी पत्नी रुखसाना और पुत्र के साथ राजस्थान दवाई लेने गया था। गुरुवार को दवाई लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तबीयत बिगड़ने पर इकबाल की मौत हो गई। पति की मौत का सदमा पत्नी सहन नहीं कर पाई। पति की मौत होने के कुछ देर बाद ही सदमे में पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। दोनों शव को गांव में लाया गया। एक घर से दो जनाजे एक साथ उठे और गांव के ही कब्रिस्तान में दोनों शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *