Mon. Sep 23rd, 2024

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी/। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में राजस्व, पुलिस व परिवहन विभाग को संयुक्त रुप से शराब पीकर वाहन संचालकों के चालान करने के साथ-साथ विभिन्न कायशालाओें में फिटनेस हेतु पंहुचने वाले वाहनों के आंकड़े उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
बुद्ववार को आयोजित सड़क सुरक्षा की बैठक में जिलाधिकारी ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करने वाले विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चालू माह में शराब पीकर वाहन संचालित करने वाले व्यक्तियों के 100 चालान अनिवार्य रुप से करें। कहा कि शराब पीकर वाहन चालाना सबसे अधिक घातक है क्योंकि शराब पीकर चालक के वीजन व निर्णय लेने की क्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ता है। उन्होने सभी उप-जिलाधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत ऑटो वर्कशॉप से वाहनों के फिटनेस के आंकड़े प्राप्त कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, ताकि वाहनों के फिटनेस का पारदर्शी व सटीक डाटा उपब्लध हो सके। बैठक में बताया गया कि मह अप्रैल 2023 में जनपद क्षेत्रांतर्गत कुल 07 सड़क दुर्घनाएं हुई है जिसमें से 01 व्यक्ति की मृत्यु व 09 लोग घायल हुए हैं। अप्रैल माह में धुमाकोट, लैन्सडॉन व दुगड्डा क्षेत्रों में 13 किलोमीटर से अधिक क्रेश बेरियर लागये जा चुके हैं। माह जनवरी से अप्रैल तक एमवी एक्ट के तहत कुल 4064 वाहनों के चालान किये गये हैं। जिसमें से पुलिस विभाग के 3182 व परिवहन विभाग द्वारा किये गये 882 चलान शामिल है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वैता चौबे, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि पीएस बृजवाल, उप-जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार, ईई लोनिवि डीएस कुटियाल, डीपी नौटियाल व पीएस बिष्ट, आरटीओ अनीता चंद, डीडीएमओ दीपेश काला, ईओ निकाय पौड़ी गौरव भसीन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *