Mon. Sep 23rd, 2024

पशुओं में फिर से फैला लंपी वायरस

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से पशुओं में लंपी वायरस फैल रहा है पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि पूरे प्रदेश में अभी तक 3 हजार 131 पशुओं में लंपी वायरस देखने को मिला है लगातार पशु विभाग जन जागरूकता अभियान चला रहा हैं। पशुओं में इंजेक्शन लगाने का भी काम किया जा रहा है अभी तक लगभग 7 लाख पशुओं को इंजेक्शन लगाया जा चुका है आने वाले 15 दिन में सभी पशुओं को इंजेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया है । उनका कहना है कि लंपी वायरस के मद्देनजर डॉक्टर्स की छुट्टी रोक लगा दी गई है और पशुओं के एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। उनका कहना है कि पशु पालन विभाग जहां एक तरफ पषुओं में इंजेक्शन लगाने का काम कर रहा है । वही पशुपालकों को वायरस की रोकथाम के बारे में जानकारी दी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *