Mon. Sep 23rd, 2024

दो दिवसीय यूथ 20 कंसल्टेशन इवेंट की हुई शुरुआत

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। आज ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दो दिवसीय यूथ 20 कंसल्टेशन इवेंट की शुरुआत हो गई। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश विदेश के युवा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं इसमें युवाओं के स्वास्थ्य उनके कल्याण के साथ-साथ खेलकूद से संबंधित नीतियों पर चर्चा की गई ताकि इससे निकलने वाले निष्कर्ष से युवाओं को प्रेरित कर उनके भविष्य में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। इस अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के युवा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक डा मीनू सिंह ने बताया वाई 20 सम्मेलन जी-20 का ही भाग है जिसमें समग्र चिकित्सा के संबंध में यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत में अनेक चिकित्सा पद्धतियां है उनका भी आधुनिक चिकित्सा पद्धति में बड़ा योगदान है।  उन्होंने कहा कि आज के युवा काफी मानसिक दबाव से गुजर रहे हैं और गलत आदतों का भी शिकार हो रहे हैं इन बुरी आदत से युवाओं को छुटकारा दिलवाना इस सम्मेलन का मकसद है और साथ ही हम उन्हें यह भी प्रेरणा ने देना चाहते हैं कि वह विश्व में किसी से कम नहीं है उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में विश्व के अनेक देशों के युवा प्रतिनिधि यहां आए हुए हैं यह युवा आपस में संवाद करके विचारों का आदान-प्रदान भी कर रहे हैं जो उनके भविष्य को नई दिशा देगा। उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है कि हमारा देश जी-20 के साथ-साथ वाई 20 की अध्यक्षता कर रहा है इस इस कार्यक्रम के तहत आज 20 देशों के युवा एक मंच पर आए हैं। और यह मंच अपने आप में एक सौहार्दपूर्ण मंच है। यहां एकत्रित युवा वैचारिक आदान-प्रदान करके वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के साथ साथ आने वाले समय में इस पर चिंतन करें। यह इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है और इस चिंतन मंथन से कोई सार्थक निष्कर्ष निकलेगा और विश्व के युवाओं के लिए विकास की कोई दिशा भी तय हो पाएगी उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से विश्व के युवा भारत की संस्कृति से जुड़ कर जाएंगे और वसुदेव कुटुंबकम की भावना से जुड़कर लौटेंगे। परमार्थ आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्व के युवाओं को एक नई सोच देने के लिए वाई 20 का एक मंत्र दिया है। जिसकी आज के परिवेश में काफी आवश्यकता भी है उन्होंने कहा कि इसके पीछे यह भी सोच छिपी है कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि लोकल से वोकल और वोकल से ग्लोबल होने की यात्रा ही वाई 20का मकसद है उन्होंने कहा कि विश्व के युवा यहां से योग ध्यान के सूत्र लेकर जाएंगे तो उनका व उनके परिवार का जीवन बदलने के साथ-साथ उनके समाज का भी कल्याण होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *