Sat. Dec 27th, 2025

खराब मौसम के चलते यात्रा पंजीकरण में लगी रोक

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। खराब मौसम को देखते हुए यात्रा पंजीकरण को फिलहाल 3 मई तक के लिए रोक दिया गया है। आज प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली जिसके चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश होने के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो, तीन दिन तक मौसम खराब रहने की  सम्भावना जताई है।  उधर खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने यात्रा पंजीकरण पर 3 मई तक के लिए रोक लगा दी है। आज मौसम ने एक बार फिर से करवट ली जिसके चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हुई जबकी  चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुना घाटी में बर्फबारी हुई।  वही केदारनाथ और बदरीनाथ में मौसम खराब होने व रास्ता बंद होने पर पुलिस ने यात्रियों के वाहनों को आगे जाने से रोका गया।चमोली बाजार के समीप बाजपुल चाडा पिनौला व टैयापुल के पास  बारिश के चलते भारी मात्रा में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया था, इससे करीब नौ घंटे यात्रा रुकी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *