Mon. Sep 23rd, 2024

साक्षरता शिविर का आयोजन किया

logo

समाचार इंडिया/धानाचूली/भीमताल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा जनपद के सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्र धानाचूली में विधिक साक्षरता की जानकारी दूरस्थ क्षेत्र के लाभार्थियों को पहुॅचाने के लिए साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। अटल आदर्श उत्कृष्ट पण्डित पूर्णानन्द तिवारी राजकीय इन्टर कालेज धानाचूली में प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय चौधरी, न्यायाधीश पुनीत कुमार एवं न्यायाधीश बीनू गुलियानी ने दीप प्रज्वलित कर विधिक साक्षरता एवं बहुउददेशीय शिविर का शुभारम्भ किया।
विधिक साक्षरता शिविर को सम्बोधित करते हुये प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  अजय चौधरी ने कहा विधिक सेवा एवं विधिक सहायता क्रियाकलापों की जानकारी के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पर्वतीय क्षेत्रों के दूरस्थ लोगांे तक पहुचाना विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उददेश्य है। उन्हांेेने कहा दूरस्थ ग्रामों मे निवास कर रहे लोग को जानकारी नही होती है इस प्रकार के विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजनों से जानकारी के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों के माध्यम से उपलब्ध हो जाती है तथा लोगांे की समस्याओं का समाधान भी मौके पर हो जाता है। उन्होंने कहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उददेश्य सरलता एवं सुगमता से जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही विधिक साक्षरता का लाभ जरूरत मद लाभाथियों को मिल सके।
श्री चौधरी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, विधिक सेवा प्रदान करने में लोगों के लिए न केवल मददगार सिद्ध हुआ है, बल्कि लोक अदालतों व सुलह-समझौते के माध्यम से लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय प्रदान करा रहा है। उन्होने कहा लोक अदालतों में कोई भी पक्षकार न्यायालय में या विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर, समझौते के आधार पर आदेश प्राप्त कर सकता है। ऐसे सुलह समझौते का फायदा यह है कि, पक्षकार द्वारा दी गयी पूरी कोर्ट फीस वापिस हो जाती है।
शिविर में प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन ने कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है इससे कैसे निजात मिल सकती है उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि इस प्रकार की कुरीतियों से हमें दूर रहना चाहिए। उन्हांेंने कहा बच्चे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चाईल्ड हैल्प लाइन नम्बर 1098 पर कॉल कर सकते हैं। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा आम जनता के लिए शिविर में निःशुल्क जन-कल्याणकारी योजनाओं जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों, निराश्रित विधवाओं एवं परित्यक्त महिला की पुत्री की शादी, समस्त प्रकार की पेंशन, जिला पूर्ति विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी, पुलिस विभाग द्वारा आम जनता को विधिक सहायता प्रदान किये जाने की जानकारियां दी गई,श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के अधिकारों के विषय मे बताया गया साथ ही जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया।
बहुउद्देशीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस, पूर्ति, श्रम, समाज कल्याण, महिला कल्याण, शिक्षा, राजस्व विभाग के साथ ही एन.जी.ओ. एवं जिला विधिक सेवा द्वारा स्टाल के माध्यम से आम जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना की जानकारी देते हुए समस्याओं का निराकरण किया। शिविर मंें सूचना एवं लोक सम्कर्प विभाग के पंजीकृत दल कुमाऊ सांस्कृतिक कला उत्थान समिति खुर्पाताल द्वारा नशे के खिलाफ नुक्कड नाटक कर लोगांे को इससे होने वाली हानि के बारे में जागरूक किया।
शिविर में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, प्रधानाचार्य एके गिरी, श्रम विभाग पूनम काण्डपाल, पूर्ति विभाग सुनीता रावत, तहसीलदार तानिया रजवार, खण्ड शिक्षाधिकारी धारी अंशुल बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष प्रमोद सिंह बिष्ट, सुमन राणा, मुकुल पाण्डे, ललित कुमार, के साथ ही क्षेत्रीय जनता, विद्यालय के स्कूली बच्चें एवं स्टाफ आदि मौजूद थे। शिविर का संचालन किरन पंत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *