अल्मोड़ा: स्याल्दे-देघाट मोटर मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत
अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा के स्याल्दे-देघाट मोटर मार्ग पर गाजियाबाद से देघाट जा रही कार भिकियासैंण के बसेड़ी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दम्पति और एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार को कुछ लोग कार संख्या UP14DU/6348 से गाजियाबाद से देघाट क्षेत्र के एक गाँव में हो रहे किसी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। जैसे ही वह भिकियासैंण तहसील के बसेड़ी के पास पहुंचे उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में हेमंत कोहली (39), चन्नू (37) राश्मि(32) पत्नी चन्नू की मौत हो गई , जबकि विद्या(32) पत्नी हेमंत कोहली, आरव (8), रिया (9) पुत्री हेमंत कोहली व जान्ह्वी(6) पुत्री चन्नू घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे में घायल और जान गंवाने वाले सभी व्यक्ति गाजियाबाद के निवासी थे। हैं।
