Fri. Sep 20th, 2024

तेजी से हो रहा बर्फ हटाने का काम

ऊखीमठ।

आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया था। गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा कल तक केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग से बर्फ हटाकर केदारनाथ धाम तक आवाजाही सुचारू हो सकती है। पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के लिए डी डी एम द्वारा लगभग 140 मजदूरों को लगाया गया है जबकि घोड़े – खच्चरों का पंजीकरण जारी है तथा पैदल मार्ग पर दुकानों के आवंटन के लिए स्थानीय लोगों द्वारा दस्तावेज जमा किये जा रहे है। गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रशासन द्वारा शुलभ इन्टरनेशनल को कड़े निर्देश दिये गये है। डी डी एम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर छानी कैम्प तक बर्फ हटा दी गयी है तथा गुरुवार तक केदार पुरी तक बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण किया जायेगा। अधिकारियों ने बताया कि पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के लिए 140 मजदूरों को बर्फ हटाने के कार्य पर लगाया है तथा केदारनाथ धाम में अभी डेढं फीट बर्फ जमी है, इसके अलावा पैदल मार्ग के दोनों तरफ भी डेढ़ फीट बर्फ जमी है जबकि ग्लेशियर वाले स्थानों पर साढ़े तीन फीट बर्फ जमी हुई है। डी डी एम के अधिकारियों ने बताया कि गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक फैले भूभाग में मौसम के बार – बार करवट लेने से बर्फ हटाने में मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उप जिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को पैदल मार्ग पर किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा पैदल मार्ग पर स्वच्छता बनी रहे इसलिए शुलभ इन्टरनेशनल को कड़े निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े – खच्चरों का पंजीकरण किया जा रहा है तथा पैदल मार्ग पर दुकानों के आवंटन के लिए युवाओं द्वारा औपचारिकता पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण विगत दो वर्षों में केदारनाथ यात्रा खासी प्रभावित रही इसलिए इस वर्ष बार केदारनाथ के कपाट खुलते ही रिकार्ड तोड़ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच सकते है इसलिए प्रशासन का भरपूर प्रयास रहेगा की केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराई जाय। मन्दिर समिति के अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि मन्दिर समिति का एडवास दल अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगा तथा दल 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में जुट जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *