अनियंत्रित डम्पर ने साइकिल सवार भाई-बहन को कुचला
लालकुआं।
बिंदुखत्ता के राजीवनगर प्रथम काररोड पर अनियंत्रित डम्पर ने साइकिल सवार भाई,बहन को कुचल दिया। हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन से सड़क पर दौड़ रहे बेलगाम डंपरों पर लगाम लगाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 9:30 बजे बिंदुखत्ता के राजीवनगर प्रथम निवासी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान देवेंद्र सिंह बिष्ट की 6 वर्षीय बेटी चाहत बिष्ट (रिंकी) अपने बड़े भाई 11 वर्षीय दिव्यांशु साइकिल से ट्यूशन जा रहे थे। इसी दौरान काररोड क्षेत्र से आ रहे तेज गति के डंपर ने साइकिल को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया।
उपचार के दौरान जहाँ मासूम रिंकी ने दम तोड़ दिया जबकि दिव्यांशु का उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गांव में बेतरतीब चल रहे डंपर एवं ट्रकों पर लगाम लगाई जाए।