तुंगनाथ धाम की खूबसूरती बिगाड़ रहा मार्ग पर फैला कूड़ा
रुद्रप्रयाग।
तृतीय केदार के नाम से विख्यात तुंगनाथ धाम में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। गंदगी फैलने के कारण इको सिस्टम पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय हक-हकूकधारी लंबे समय से कपाट बंद होने के बाद धाम में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। जिस कारण धाम की सुंदरता भी बदरंग होती जा रही है।तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद हैं। बावजूद इसके सैकड़ों की संख्या में पर्यटक धाम पहुंच रहे हैं। चोपता-दुगलबिट्टा में बर्फ नहीं होने के कारण पर्यटक तुंगनाथ धाम पहुंच रहे हैं और मंदिर परिसर के साथ ही पैदल मार्ग के जगह-जगह कूड़ा फेंक रहे हैं। जिससे धाम की पवित्रता प्रभावित हो रही है। विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर तुंगनाथ के कपाट बंद होने के बाद लगातार पर्यटकों की आवाजाही हो रही है, जिस कारण पैदल मार्ग से लेकर मंदिर परिसर तक कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
