पारा गिरने से बड़ी ठंड
कोटद्वार। आधी रात के बाद कोटद्वार और भाबर के समूचे ग्रामीण अंचल को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया। पारा गिरने से कंपकंपी बढ़ी और घने कोहरे से रेल एवं सड़क यातायात आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। लोगों ने मुख्य चौराहों समेत प्रमुख जगहों पर अलाव जलाने की मांग की है।एक ही दिन में करीब तीन से चार डिग्री पारा गिर गया। मंगलवार मध्यरात्रि से कंपकंपा देने वाली ठंड बुधवार को भी दिन भर महसूस की गई। वहीं, कोहरा छाए रहने से पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क पर वाहन रेंगते रहे।
