Thu. Dec 18th, 2025

नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

सितारगंज।

सितारगंज स्थित सिडकुल की फैक्ट्री में काम करने वाली युवती को नौकरी के नाम पर झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना डेढ़ वर्ष पहले की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सिडकुल की एक फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। 13 अगस्त 2020 कोउसकी मुलाकात जिला शाहजहांपुर ग्राम कुंदना, निगोही निवासी सुखवीर सिंह यादव पुत्र सुंदरलाल से हुई। आरोपी ने युवती को बताया कि वह फैक्ट्री में एचआर के पद पर कार्यरत है। उसने स्थायी तैनाती कराने का आश्वासन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद आरोपी ने दो साथियों के साथ मिलकर पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म किया तथा वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने सुखवीर सिंह, विक्की गुप्ता व एक अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *