Thu. Dec 18th, 2025

बस में लगी आग

logo

देहरादून। देहरादून में सेंट ज्यूड चैक पर एक प्राइवेट बस में आग लग गई। दमकल और ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों का रेस्क्यू किया। कुछ छात्रों को धुआं लगने से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और कुछ अन्य लोगों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से सभी छात्रों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकल की गाड़ी ने मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया। बस में तमिलनाडु के लगभग 40 छात्र सवार थे। ये छात्र ऑल इंडिया टूर पर निकले थे। सुबह यह दल हरिद्वार से निकलकर देहरादून स्थित एफआरआई देखने जा रहा था। जैसे ही बस सेंट जूड चैक के समीप पहुंची, इंजन के पास से अचानक घना धुआं निकलने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *