लड़कियों की खरीद-फरोख्त की मिली सूचना, पुलिस अलर्ट
बाजपुर।
ऊधमसिंह नगर जिले की एएचटीसी यानी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल व पुलिस बल ने मंगलवार देर शाम बाजपुर में चार महिलाओं सहित सात लोगों को हरियाणा नंबर की दो गाड़ियों के साथ गिरफ्त में लिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई लड़कियों की खरीद-फरोख्त की सूचना पर की गई है। जबकि मामले को देह व्यापार एवं मानव तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। संभावना है कि पुलिस बुधवार को इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम एएचटीसी को मुखबिर से महिलाओं की खरीद-फरोख्त संबंधी सूचना मिली। बताया गया कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा से उत्तराखंड में युवतियों की खरीद-फरोख्त को लेकर पिछले कई दिनों से गिरोह के लोग क्षेत्र में घूम रहे हैं, जिनके साथ महिलाएं भी हैं जो परिवारों में घुल मिलकर युवतियों की खरीद फरोख्त कराती हैं। इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक टीम का गठन कर संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए योजना बनाई गई है। जिसके तहत आपराधिक लोगों पर शिकंजा कसने के लिए देर रात कार्रवाई की, और आधा दर्जन महिलाओं और कुछ युवकों को हरियाणा नंबर की दो गाड़ियों सहित हिरासत में लिया है। इनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है
