बदमाशों ने डॉक्टर से स्कूटी सहित लूटे सोने चांदी के आभूषण
रुड़की।
बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एक डॉक्टर से लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषणों सहित स्कूटी लूट ली। बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पीड़ित ने मामले में तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार ने लाठर देवा में क्लीनिक खोल रखा है। बताया गया है कि उनके क्लीनिक के पास में ही उनके पुत्र कपिल ने भी सर्राफ की दुकान कर रखी है। डॉक्टर रोजाना की भांति सोमवार की देर शाम क्लीनिक से स्कूटी पर सवार होकर वापस अपने घर रुड़की आ रहा था। डॉक्टर जैसे ही पनियाला रोड स्थित रहीमपुर फाटक के पास पहुंचा तो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। इससे पहले कि डॉक्टर कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसे आतंकित करते हुए उसके पास से स्कूटी लूट ली और मौके से फरार हो गए। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पीछे से आ रहे डॉक्टर के पुत्र कपिल ने मामले की जानकारी गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी। लूट की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर से बदमाशों की बाबत जानकारी जुटाने के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए घंटों कांबिंग अभियान चलाया लेकिन इसके बावजूद भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि स्कूटी में लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे जो बदमाश लूट कर फरार हो गए हैं। गंग नहर कोतवाल ऐश्वर्या पाल ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ।
