आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने ली अधिकारीयों की बैठक
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता हेतु आज नोडल ऑफिसर स्वीप टिहरी गढ़वाल नमामि बंसल ने वर्चुअल माध्यम से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि दिव्यांग, आदर्श एवं सखी बूथों पर वॉल पेंटिंग, बैनर डिजायन आदि के लिए अन्य विभागों से समन्वय कर एक संयुक्त रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध करायें। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान के तहत बीएलओ के द्वारा प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को वाट्सएप गु्रप के माध्यम से जोड़ते हुए उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध मंे नोडल अधिकारी स्वीप ने जिला बाल विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि कितने परिवार वाट्सएप गु्रप से जुड़ चुके हैं तथा कितने ऐसे परिवार हैं, जिनके पास मोबाइल नम्बर तो है, किन्तु स्मार्ट फोन नहीं है, की रिपोर्ट उपलब्ध करायें। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को मतदान एप, सी विजिल एप आदि निर्वाचन संबंधी एप के बारे में जानकारी देना सुनिश्चित करें।
नोडल अधिकारी स्वीप ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर कम से कम एक सप्ताह पहले मतदेय स्थलों पर लग जायें। कहा कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र हेतु 15-15 बैनर छपवाये जाने हैं, इस हेतु सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय कर अलग-अलग पहलू पर अच्छी विषय सामाग्री डिजाइन कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग से पोलिंग बूथों पर अब तक की गई वॉल पेंटिग के संबंध में जानकारी लेते हुए अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वहीं पोलिंग बूथों पर रैम्प, रेलिंग, झाड़ी कटान आदि की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह, नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी अविनाश सहित संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।