Thu. Jan 23rd, 2025

कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

देहरादून। कोविड संक्रमण के मद्दनेजर सरकार ने स्कूलों को अभी नहीं खोलने का निर्णय किया है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार स्कूलों को अगले आदेशों तक बंद रखा जाएगा। इस अवधि में पूर्व की तरह ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सात जनवरी को जारी एसओपी के अनुसार स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय किया गया था। कल से स्कूलों के खुलने को लेकर ऊहापोह बनी हुई थी।
शिक्षा सचिव ने बताया कि स्कूलों को लेकर आज आपदा प्रबंधन सचिव से विस्तृत बात की गई थी। आपदा प्रबंधन विभाग कोविड 19 के लिए नई एसओपी तैयार कर रहा है। इस क्रम शिक्षा विभाग ने ऐहतियातन स्कूलों को अग्रिम आदेश तक बंद रखने का निर्णय किया है। एसओपी में तय वक्त तक स्कूल को बंद रखा जाएगा। शिक्षा सचिव ने बताया कि इस अवधि में पूर्व की तरह ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। वहीं 22 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। प्रदेश के स्कूलों को बंद रखने की समय अवधि बढ़ाए जाने के लिए शासन स्तर से रविवार शाम को शासनादेश जारी किया गया। शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने कहा है कि अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *