Thu. Jan 23rd, 2025

कांग्रेस ने कभी भी पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए कोई कार्य नहीं कियाः सुरेश जोशी

देहरादून। कांग्रेस नेताओं के भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में संचालित विकास योजनाओं को लेकर सुनियोजित तरीके से फैलायी जा झूठी अफवाहों पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया। चाहे वह चाराधाम प्रोजेक्ट (आलवेदर रोड) 12 मी० चौडी बनाने की बात हो, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग पर कार्य प्रारम्भ करना हो या टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन का निर्माण की बात हो और आज बड़ी बेशर्मी से कांग्रेस नेता मीडिया मंचों व् अन्य माध्यमों से इन्हें अपनी योजना बता रहे हैं।
भाजपा सरकार उनके समय से प्रदेश में लंम्बित 40 से 50 साल पुरानी जल विद्युत परियोजनाओं पर कार्य आगे बढ़ा रही है, स्वास्थ व शिक्षा क्षेत्र में सुधार हो इसकी चिंता कर रही है, लेकिन कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ जनता में भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है। कांग्रेस को स्वयं जनता में स्पष्ट करना चाहिए कि 2004 से 2007 तक व 2012 से 2014 आपकी प्रदेश व देश में डबल इंजन वाली सरकार थी, उस सरकार में कितने बजटीय प्रोविजन उत्तराखण्ड को किया गया। क्या इसका श्वेत पत्र कांग्रेस 2022 के चुनाव से पहले जनता के सामने रखेगी?
कांग्रेस को जबाब देना चाहिए अटल विहरी बाजपेयी सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य को 2013 तक जो विशेष राज्य का पैकेज प्रदान किया गया था उसे मनमोहन सकार ने 2008 में क्यो समाप्त किया था। आज काग्रेस बिना पैसे के सोनिया गाधी द्वारा 2011 में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के भूमि पूजन की बात कर रही है कांग्रेस पार्टी मे हिम्मत है तो बताये उस दिन इस रेल निर्माण कार्य के लिए कितने रूपये क धनराशी रेलवे को दी गई। साथ ही इस प्रोजेक्ट को बनाने के टेन्डर किस समाचार पत्र में छपे थे और कौन इसके ठेकेदार थें? इससे पता चल जाएगा कि काग्रेस किस तरह लोगो को दिगभ्रमित कर झूठ बोल रही है। आज मोदी जी की रैलियों व मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के युवा नेतृत्व से कांग्रेस बेचौन है, परेशान है, बौखलायी हुई है। इस कारण कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर बिना किसी नीति व प्रोग्राम के 2022 का चुनाव लडना चाहती है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने कल कुमायूं क्षेत्र मे लाखो की भीड़ में अपनी सरकार द्वारा किये गये एक-एक काम को बताया, क्या राहुल गांधी यू०पी०ए० सरकार के 10 वर्ष का उत्तराखण्ड को दिए गये विकास का हिसाब देने की हिम्मत करेंगे ? सुरेश जोशी ने कुमाउ क्षेत्र के उन सभी माताओं बहनों व युवाओं का तहे दिल से आभार व्यक्त किया जिन्होने 30 दिसम्बर को मोदी जी जनसभा में अपना अमूल्य समय दिया और साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि 2022 में समूचा उत्तराखण्ड भाजपा के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *