Thu. Jan 23rd, 2025

वन्यजीव प्रतिपालक के रूप में राजीव तलवार की नियुक्ति एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष की गई

देहरादून। अवैतनिक वन्य जीव प्रतिपालक के रूप में एक वर्ष के लिए नियुक्त किए गए भाजपा नेता राजीव तलवार के कार्यकाल का विस्तार करते हुए प्रदेश सरकार ने तीन वर्ष कर दिया है।
अपर मुख्य सचिव आंनद बर्धन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत तलवार की नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई थी। जिसे बढ़ाकर नियुक्ति की तिथि से तीन वर्ष के लिए कर दिया गया है। तलवार वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में लंबे क्षेत्र से काम कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति इस पद पर लगातार तीसरी बार हुई है। तलवार वर्तमान में भाजपा के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक भी हैं। इससे पूर्व वे लगातार तीन बार भाजपा के प्रदेश सोशल मीडिया व आईटी प्रबन्धन विभाग के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *