भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में अब तक 3 लाख 35 हजार लोग शामिल हो चुके
देहरादून। भाजपा की विजय संकल्प यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन में अब तक 3 लाख 35 हजार लोग शामिल हो चुके हैं। अब तक सम्पन्न 11 दिन में 3.5 हजार किलोमेटर की दूरी की यात्रा में तय हो गयी है। पहले चरण की जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता में यात्रा के संयोजक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि भाजपा सरकार के 5 साल के कार्यों को जनता के बीच पहुँचाकर जन आशीर्वाद लेने के उद्देश्यों के साथ जारी यह यात्रा अब तक कुल 43 विधानसभाओं में पहुँच चुकी है। सर्व समाज और नारी शक्ति के जबरदस्त सहयोग से यात्रा अपने दूसरे चरण में नव वर्ष आगमन के साथ शेष 27 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी।
ज्योति प्रसाद गेरोला ने विजय संकल्प यात्रा की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 18 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा द्धारा गढ़वाल व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्धारा कुमायूं से यात्रा शुभारंभ के बाद अब तक गढ़वाल में लगभग 1301 व कुमायूं में 1000 किलोमीटर यात्रा सम्पन्न हो गयी है द्य जिसमें गढ़वाल मण्डल के 4 जिले पूर्णतया , दो जिले आंशिक तथा कुमायूं मण्डल में 4 जिले पूर्ण व एक जिला आंशिक रूप से शामिल हैं द्य यात्रा के दौरान अब तक 47 जनसभा, 47 स्वागत समारोह व 59 रोड शो में जनता का जबरदस्त उत्साह जनसैलाब के रूप में नजर आया द्य यात्रा में अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा, सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, बबीता फोगाट, कैलाश विजयवर्गीय, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, लॉकेट चटेरजी, मीनाक्षी लेखी आदि वरिष्ठ नेता भागेदारी कर चुके हैं।
उन्हांेने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहला चरण समाप्त होने के बाद 29, 30, 31 दिसंबर को यात्रा विश्राम रहेगा। उसके उपरांत 1 जनवरी से विजय संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण शुरु होगा। जो देहरादून महानगर, विकासनगर, पुरोला, धनौ