Thu. Jan 23rd, 2025

राजनीतिक दलों के साथ प्रचार-प्रसार सामग्री की दरों को लेकर हुई बैठक

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की सत्त निगरानी हेतु प्रचार-प्रसार में उपयोग हेतु लायी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्री की दरें निर्धारित किए जाने हेतु जिलाधिकारी के आदेशानुसार गठित समिति द्वारा जनपद देहरादून के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के साथ आज नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी की अध्यक्षता में कोषागार सभागार में एक बैठक आहूत की गयी।

बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों द्वारा निर्धारित की गई दरों पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में जनपद देहरादून के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों भारतीय जनता पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी एवं सीपीआई(एम) के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में रोमिल चौधरी, नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषधिकारी, जगदीश लाल, अपर मुख्य नगर आयुक्त, सुनील कुमार रतूड़ी सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रतिभा पन्त, राज्य कर अधिकारी, राजीव गुप्ता उपकोषाधिकारी एवं भरत सिंह सहायक लेखाकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *