Thu. Jan 23rd, 2025

90 निर्धन, असहाय और दिव्यांगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए

ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 90 निर्धन, असहाय और दिव्यांगों को अपने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से केवल असहाय, आर्थिक संसाधन विहीन व्यक्ति को ही आर्थिक सहायता दी जा रही है। हम गरीबों की समस्याओं को समझते हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता विधायकों के माध्यम से उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र में गरीबों और असहाय लोगों तक पहुंच रही है। उन्होंने आगे कहा, जनसेवा और विकास मेरे राजनीतिक जीवन का मूलमंत्र है। इसी के सहारे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  उनका एकमात्र लक्ष्य आम लोगों की सेवा करना और सभी तरह की सरकारी योजनाओं के साथ ही जन कल्याणकारी गतिधियों का लाभ हर वर्ग के हर आम आदमी तक पहुंचाना है। इस अवसर पर भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, राम गोपाल रतूड़ी, सतपाल सैनी, राजपाल पवार, अध्यापक विनीत कुमार सिंघल, गोपाल सती, रजनी बिष्ट, कविता शाह, अरुण बडोनी, उषा जोशी, पार्षद रीना शर्मा,  सिमरन गाबा, तनु रस्तोगी, नमिता अग्रवाल, सुनील शेट्टी, कमल कुमार, गौतम राणा, अंकुर, दुर्गेश जाटव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *