गलत मंशा से एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाना निंदनीयः अरविंद पांडे
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा, कोंग्रेसी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके विधायक पुत्र द्वारा बाजपुर के सिक्ख और अन्य समुदाय के लोगों पर गलत मंशा से एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज़ करवाने की कड़े शब्दों में निंदा करती है। बाजपुर हमले को लेकर भाजपा, सीएम धामी व स्वयं पर लगाए जा रहे कांग्रेसी आरोपों के जबाब में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही।
इस अवसर पर अरविंद पाण्डेय ने इस समूचे घटनाक्रम को कॉंग्रेस की अंदरूनी लड़ाई बताते हुए कहा कि यशपाल आर्य अपने पुत्र की गिरती राजनीति चमकाने के लिए बाजपुर के किसान भाइयों पर एससी/एसटी एक्ट कानून का दुरुपयोग कर अन्याय कर रही है। उन्हांेने जोर देते हुए कहा कि सबसे दुखद है, उनका अपनी ही पार्टी के उनसे नाराज नेताओं-कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने के लिए इतने बड़े पद पर रहते हुए भी एससी/एसटी विक्टिम होने का कार्ड खेल रही है। कल तक दिल्ली से लेकर यूपी उत्तराखंड तक किसान आंदोलन के लिए घड़ियाली आँसू बहाने वाले ये कोंग्रेसी नेता अब अपने राजनैतिक फायदे के लिए उन्ही किसान भाइयों पर झूठे मुक़द्दमे दर्ज़ करा रही है। यशपाल आर्य का अपने पुराने पाप दूसरे पर मढ़ने की कोशिश का जबाब प्रदेश की जनता चुनाव में बखूबी देगी।
कॉंग्रेस द्धारा यशपाल आर्य पर हुए तथाकथित हमले का जिम्मेदार उन्हें बताने को पांडे ने कॉंग्रेस की हताशा बताया द्य उन्होने कहा कि भाजपा इस हमले की पूरी तरह भर्त्सना करती है और कानून अपना काम कर रहा है और शीघ्र ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा द्य लेकिन यशपाल आर्य का अपने कार्यकर्ताओं का शोषण करना किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है द्य चाहे वह जगतार सिंह हो, हेम आर्य हो, सरिता आर्य हो या अन्य ये सब भी उनके पुत्र की तरह किसी न किसी के पुत्र है, बहन हैंद्य भाजपा किसी भी समुदाय चाहे वो देशभक्त सिक्ख समुदाय हो, किसान भाई हों या दलित भाई किसी का भी शोषण नहीं होने देगी। उन्होने आरोप लगाया कि बाजपुर में खनन और अन्य अवैध कार्यों से धन उगाही बाजपुर में बाहर से आए बड़े कोंग्रेसी नेताओं द्धारा की जा रही है। इस मौके पर पत्रकारों द्धारा राहुल गांधी की रैली में भीड़ के कोंग्रेसी दावों का जबाब देते हुए पांडे ने कहा कि पहले तो उन्हे उम्मीद ही नहीं कि आम लोग तो क्या, कोंग्रेसी भी बड़ी तादात में उन्हे सुनने पहुंचेंगे द्य और जो पहुंचेंगे भी उनके लिए यह किसी सर्कस से अधिक नहीं होगा। मोदी जैसे वक्ता की रैली में राष्ट्रवादियों के सैलाब की तरह उमड़ना तो कॉंग्रेस के कल्पना से परे है। देहरादून में आयोजित इस पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, राजीव तलवार, विपिन कैनथोला, कमलेश उनियाल आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।