युद्धस्तर पर की जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 4 दिसम्बर को परेड ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रमो को लेकर धर्मपुर विधानसभा की बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला ने सम्बोधित करते हुए प्रत्येक वार्ड से 50 कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर ले जाने का आह्वान किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए गैरोला ने प्रधानमंत्री द्वारा करोडो भारत वासियों को मुफ्त वैक्सीन लगवाने,आलवेदर रोड देने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन देने हेतु एवं केदारनाथ में चल रहे विकासकार्याे आदि का जिक्र करते हुए कहा कि जनता तथा भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रधानमंत्री को थैंक यू कहना तो बनता है।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह धन्यवाद देने न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता पहंचे वरन अपने साथ जनता के भी 10-10 व्यक्ति लेकर जाए।
तैयारी बैठक को धर्मपुर विधायक विनोद चमोली,विधानसभा प्रभारी हरीश डोरा,महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने भी सम्बोधित किया। बैठक में महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, उपाध्यक्ष अनन्त सागर,महामंत्री रतन चौहान, महानगर सह सोशल मीडिया प्रभारी भुवनेश कुकरेती, मण्डल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी, विजय भट्ट,मंजू कोटनाला,सहित चारो मण्डलों के पदाधिकारी,सभी मोर्चाे के अध्यक्ष/महामंत्री, शक्तिकेन्द्र संयोजक उपस्थित रहे।