Fri. Sep 20th, 2024

गन्ने के समर्थन मूल्य में बढोतरी किसानों के हित में बड़ा कदमः कौशिक

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखण्ड  सरकार द्वारा घोषित किया गया गन्ने का संशोधित व नया मूल्य मूल्य किसानों के हित में बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा कि अगेती प्रजाति के लिए-355 रुपये प्रति क्विंटल, सामान्य प्रजाति के लिए- 345 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।  गन्ना भाड़ा जो अभी तक किसान को 11 रुपये प्रति क्विंटल चुकाना पड़ता था वो अब महज साढ़े नौ रुपये प्रति क्विंटल देना होगा। श्री कौशिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने की अगेती किस्म के लिए 350 रुपये प्रति क्विंटल दिए जा रहे हैं. यानी उत्तराखण्ड सरकार इस किस्म पर किसानों को पांच रुपये अधिक दे रही है। पिछले बरस अगेती प्रजाति के लिए ₹327 मूल्य एवं सामान्य प्रजाति के लिए ₹317 मूल्य घोषित किया गया था। इसके अलावा  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से दी किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड सितारगंज जोकि बंद पड़ी थी में इसी सत्र से रिकॉर्ड समय में पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। कई योजनाये इस समय चल रही है और भाजपा किसानों की प्रगति के लिए लेगातार निर्णय ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *