Thu. Jan 23rd, 2025

स्थानीय लोगों से जुड़ने के लिए पब्लिक एप से जुड़ रहे हैं नेता

देहरादून। राजनीतिक नेता और राजनीतिक दल देश के दूरदराज तक के हिस्सों  में अपनी पहुंच बनाने के लिए तेजी से सोशल मीडिया से जुड़ रहे हैं विभिन्न क्षेत्रों के नेता अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते इन दिनों पब्लिक एप से जुड़ना पसंद कर रहे हैं और अप्रैल 2019 में लॉन्च इस प्लेेटफॉर्म पर अपने वेरिफाइड अकाउंट्स बनाने के लिए सक्रिय हैं राज्य के प्रमुख राजनीतिज्ञ जैसे बिशन सिंह चुफाल, हरीश रावत, मयंक शर्मा, सूर्यकांत धस्माना, त्रिवेंद्र सिंह रावत और आप तथा भाजपा सरीखे कई संगठन नियमित रूप से इस मंच के जरिए नागरिकों तक पहुंच रहे हैं और अब तक हजारों फौलोअर्स को आकर्षित कर चुके हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ इस मंच पर करीब 150000 फौलोअर्स जुड़े हैं और वह इस मंच का इस्तेेमाल स्थानीय लोगों को नई नीतियों आगामी चुनावों तथा नई उपलब्धियों को साझा करने के लिए करते हैं। इस रुझान के बारे में एप के सीईओ और फाउंडर अज़हर इकबाल ने कहा सोशल मीडिया महानगरों और देश के अन्य दूरदराज के इलाकों में एक प्रभावी टूल और इनेबलर के तौर पर उभर रहा हैस्टैटिस्टा रिसर्च डिपार्टमेंट द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में 2025 तक 4.41 बिलियन लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेंगे लिहाज़ा यह पदाधिकारियों और प्राधिकरणों के लिए नागरिकों से सीधे जुड़ने का सबसे शक्तिशाली और प्रभावी टूल है हमें खुशी है कि पब्लिक एप सूचनाप्रधान कन्टेंट का पसंदीदा प्लेटफार्म है और साथ ही यह हम पर भी एक जिम्मेदारी डालता है कि इस मंच के जरिए सिर्फ विश्वसनीय और सत्यापित सूचनाएं ही यूज़र्स तक पहुंचे।
पब्लिक एप भारत का सबसे बड़ा लोकेशन आधारित सोशल नेटवर्क है जिससे 60 मिलियन से अधिक एक्टिव यूज़र्स जुड़े हैं पब्लिक के अनुसार एप से महामारी के बाद लगे लॉकडाउन के दिनों से राजनीतिज्ञ तेजी से जुड़ रहे हैं और आत्मिनिर्भर भारत की छवि को मजबूत बनाने के इरादे ने इसे और आगे बढ़ाया है आज पब्लिक एप पर 900 से अधिक वेरिफाइड प्रोफाइल्स हैं जो वरिष्ठ राजनीतिकों राजनीतिक पार्टियों, सरकारी विभागों/अधिकारियों तथा राज्य के उन कन्टेंट क्रिएटर्स की हैं जो भारत में निर्मित इस एप की ताकत का इस्तेमाल अपने 1.2 मिलियन यूजर्स को रियल टाइम आधार पर राज्य के नए घटनाक्रमों के बारे में अपडेट करने के लिए करते हैं। चूंकि यह एप प्रादेशिक भाषा में वीडियो के माध्यम से स्थानीय लोगों से जुड़ने का मंच है अधिकारी भी इसके इस्तेमाल से अपने यूज़र्स के दिलों में गहरी छाप छोड़ने में समर्थ होते हैं राज्य में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वीडियो पर अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ और 1,28,000 लाइक्स मिल चुके हैं जो कि इंडस्ट्री में दर्ज होने वाले सर्वश्रेष्ठ़ एंगेजमेंट्स में से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *