मेडिकल कॉलेजों में शीघ्र होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्तीः डॉ. धनसिंह रावत
देहरादून। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में रिक्त सहायक प्राध्यापकों के पदों को शीघ्र भरा जायेगा। जिसके लिए नियमावली में संशोधन कर भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाया जायेगा। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दे दिये गये हैं। आगामी 06 दिसम्बर 2021 को हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं एनएचएम की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डॉ. रावत ने सूबे के मेडिकल कॉलेजों में रिक्त सहायक प्राध्यापकों के पदों को शीघ्र भरने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग की नियमावली में संशोधन कर भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाया जायेगा। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दे दिये गये हैं। डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सालयों में रिक्त एक्स-रे टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन एवं चतुर्थ श्रेणी पदों को भरे जाने की स्वीकृति दे दी गई है। जिस पर विभागीय अधिकारियों को आउट सोर्स के माध्यम से जिला चिकित्सालयों, संयुक्त व प्राथमिक चिकित्सालयों में वर्षों से रिक्त पदों को तत्काल भरने के निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा महानिदेशलय में अधिकारियों एवं कार्मिकों के रिक्त पदों पर भी नियमानुसार भर्ती करने के निर्देश दिये। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की समीक्षा के दौरान विभागीय मंत्री ने आम लोगों ‘स्वस्थ आहार, जीवन का आधार’ श्लोगन के माध्यम से ईट राइट इंडिया अभियान को प्रचारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभाग का विभाग का ढांचा पुनर्गठित करने व रिक्त पदों को भरे जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि राज्य की जनता को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिये। इसके लिए उन्होंने जन जागरूकता अभियान चलाये जाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने एनएचएम के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में किये जा रहे चिकित्साधिकारियों, स्टाफ नर्स, लैब टैक्नीशियन, एएनएम सहित अन्य विभिन्न पदों को शीघ्र भरे जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेम चन्द्र ने बताया कि आगामी 6 दिसम्बर 2021 को विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी है। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल अ0प्र0 लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत विशेष अतिथि के तौर प्रतिभाग करेंगे। बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, मिशन निदेशक एनएचएम सोनिका, कुलपति उत्तराखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रो. हेम चन्द्र, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा सी. रविशंकर, अपर सचिव अरूणेन्द्र सिंह चौहान, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।