शिविर में सुनी जन समस्याएं
Oplus_131072
गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी पहल जन-जन की सरकार के अंतर्गत विकासखंड कर्णप्रयाग की न्याय पंचायत नैनीसैण कंडारा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी श्री विवेक प्रकाश ने की। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से 350 ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्त किया। ग्रामीणों की सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित बंदर एवं लंगूरों से फसलों को हो रहे नुकसान संबंधी कुल 68 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 60 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
