जरूरतमंदों की सहायता करना मानवता की सच्ची सेवा: डाक्टर रावत
देहरादून। शीतलहर को देखते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने राज्य के पर्वतीय जिलों में राहत सामग्री भेजी है। डॉ. धन सिंह रावत ने राहत सामग्री से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मानवीय पहल के तहत उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चम्पावत और अल्मोड़ा जिलों में ठंड से प्रभावित जरूरतमंद लोगों तक कंबल व अन्य आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि ठंड के समय जरूरतमंदों की सहायता करना मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आपदा और संकट के समय समाज के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भाव का यह कार्य प्रेरणादायी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस पहल से शीतलहर से प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और आने वाले समय में भी ऐसे जनहितकारी प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
