कार्यशाला आयोजित
अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, देहरादून, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउन्सिल तथा स्टारकेप्स एक्सपीरिएंश प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय निःशुल्क एस्ट्रो टूरिज्म (खगोल पर्यटन) कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला भारत के एकमात्र एवं प्रथम मास्टर ट्रेनर से खगोल विज्ञान की बुनियादी जानकारी प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान कर रही है। उक्त कार्यशाला का शुभारंभ आज महापौर, नगर निगम अल्मोड़ा श्री अजय वर्मा द्वारा किया गया। कार्यशाला में जनपद अल्मोड़ा के कुल 30 प्रतिभागी सहभाग कर रहे हैं, जिनमें छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हैं।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को टेलीस्कोप संचालन, व्यवहारिक प्रशिक्षण तथा रात्रि आकाशीय पिंडों के अवलोकन का व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें एस्ट्रो टूरिज्म के क्षेत्र में कौशल विकास का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर निदेशक, पर्यटन, देहरादून द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया गया तथा कहा कि यह कार्यशाला जनपद में पर्यटन के नए आयाम स्थापित करने तथा युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
