लंबित मांग माने जाने पर किया आभार व्यक्त
बागेश्वर। जनपद के झिरौली स्तिथ अल्मोड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड के 227 कर्मचारियों को लंबे समय तक रुके कुल 48 लाख के बोनस मिलने पर कर्मचारियों ने जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे से मुलाकात की तथा उनकी लंबित मांग माने जाने पर उनका आभार व्यक्त किया। कहा कि ज़िलाधिकारी के कार्य से उनकी मांग पूरी हुई तथा उनके परिवार का आर्थिक एवं मानसिक परेशानियां दूर हुई हैं। उन्होंने ज़िलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया । कर्मचारियों द्वारा दिए गए आभार पत्र में उल्लेख किया गया है कि जिला प्रशासन के प्रभावी प्रयासों से लंबे समय से लंबित बोनस प्रकरण का समाधान हुआ, जिसके फलस्वरूप संस्थान के 227 कर्मचारियों को कुल ₹48 लाख का बोनस प्राप्त हुआ। कहा कि बोनस भुगतान के साथ-साथ भविष्य में वेतन भुगतान का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। इस दौरान जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कुछ कर्मचारी भावुक दिखाईं दिया। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के संवेदनशील एवं न्यायोचित हस्तक्षेप की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है तथा विश्वास व्यक्त किया है कि जिला प्रशासन के सहयोग से आगे भी श्रमिक हित सुरक्षित रहेंगे।
