Thu. Jan 1st, 2026

गरीबों व पशु-पक्षियों की सेवा कर मनाया नव वर्ष

logo

देहरादून। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री ने नव वर्ष 2026 के पावन अवसर पर बरेली के प्राचीन एवं पावन बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दिव्य दर्शन कर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मंदिर प्रांगण में व्याप्त आध्यात्मिक वातावरण, घंटियों की मधुर ध्वनि और हर-हर महादेव के जयकारों के बीच उन्होंने गरीबों और पशु पक्षियों की सेवा करते हुए नए साल का स्वागत किया।कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि दर्शन के उपरांत मंदिर भंडारे में गरीबों को भोजन परोसने के साथ-साथ पशु-पक्षियों की भोजन सेवा कर पुण्य अर्जित किया, जो अत्यंत भाव-विभोर कर देने वाला अनुभव रहा। बाबा बनखंडी महादेव से प्रार्थना की कि नया साल समस्त नागरिकों के जीवन में सुख-समृद्धि लाए। उन्होंने कहा कि बीता वर्ष 2025 प्रदेश के खेल इतिहास में ऐतिहासिक रहा, जब 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी की गई तथा खिलाड़ियों ने बड़ी सफलताएं हासिल कीं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खेल, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभागों के दायित्वों के अंतर्गत महत्वाकांक्षी योजनाओं को आगामी वर्ष में और अधिक सफल बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *