Sun. Dec 14th, 2025

विश्व मानवाधिकार दिवस पर बागेश्वर में बालिका महोत्सव

logo

देहरादून। विश्व मानवाधिकार दिवस पर पीएम विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज, बागेश्वर में उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में बालिका महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में अधिकारों, कर्तव्यों और सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। भाषण, चित्रकला और समूह गान प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों की करीब ढाई सौ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सीनियर सिविल जज अनीता कुमारी ने बाल अपराध, मानवाधिकार और बाल विवाह पर छात्राओं को जागरूक किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रही अंजलि मेयर और द्वितीय रही महक जोशी ने कहा कि इस मंच ने उनके आत्मविश्वास और जागरूकता में वृद्धि की। कार्यक्रम संयोजक दीप जोशी ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। छात्रा अंजलि मेयर ने कहा कि इस मंच से बोलकर मुझे अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने का अवसर मिला। इससे आत्मविश्वास बढ़ा और समाज के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा मिली। छात्रा महक जोशी ने कहा कि बालिका महोत्सव ने हमें यह सिखाया कि हम अपने भविष्य को लेकर सजग रहें और किसी भी प्रकार के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं। कार्यक्रम संयोजक दीप जोशी ने बताया कि बालिका महोत्सव का उद्देश्य छात्राओं को जागरूक, आत्मनिर्भर और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें मंच, आत्मविश्वास और सही दिशा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *