Fri. Dec 5th, 2025

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

logo

अल्मोड़ा। सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सड़क सुरक्षा मानकों के पालन, दुर्घटना-जनित ब्लैक स्पॉट्स के सुधार, यातायात प्रबंधन तथा जन-जागरूकता अभियानों को प्रभावी रूप से संचालित करने पर विस्तृत चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर सख्ती से कार्रवाई करें। ब्लैक स्पॉट्स की नियमित मॉनिटरिंग कर आवश्यक सुधार कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएं। स्कूलों, कॉलेजों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का विस्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग प्रभावी चेकिंग अभियान चलाए। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि सभी मजिस्ट्रियल जांचे निर्धारित समय पर संपन्न की जाएं। यदि किसी दुर्घटना में प्रभावितों को मुवावजा दिया जाना हो, तो यह प्रक्रिया विभागीय समन्वय से जल्द से जल्द पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जनभागीदारी से ही संभव है, इसलिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें तथा आमजन को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करें। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देवेंद्र पींचा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र , आरटीओ अनीता चंद , लोनिवि, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *