धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश
बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने शुक्रवार को जनपद के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैजनाथ मंदिर, बागनाथ मंदिर और कोट भ्रामरी मंदिर में संभावित भीड़ नियंत्रण एवं भगदड़ जैसी स्थितियों से बचाव हेतु पुलिस विभाग से विस्तृत भीड़ प्रबंधन रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, सुरक्षा बलों की उचित तैनाती और निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी विभागों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करना होगा। इसके साथ ही पुरातत्व विभाग को 20 दिसंबर तक मूर्ति संग्रहालय निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की कार्यशीलता का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
