रेखा आर्य की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
अल्मोड़ा। विधानसभा सोमेश्वर क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की व्यापक समीक्षा के लिए कैबिनेट मंत्री तथा सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, मुख्यमंत्री घोषणाओं एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने एक एक कर सभी सीएम घोषणाओं की जानकारी लेते हुए कार्य पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो योजनाएं अधूरी हैं, उनमें मिशन मोड कार्य किए जाएं। अवशेष कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय निश्चित किया जाए तथा कार्यों को किसी भी हाल में निश्चित समय के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्य में शासन स्तर से कार्यवाही अपेक्षित है, उसकी सूचना तत्काल प्रस्तुत करें जिससे उच्च स्तर पर उसका निस्तारण कराया जा सके। जो कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, उनका आगणन बनाकर आगे
