नेपाल सीमा पर बढ़ाई चौकसी
देहरादून। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद चंपावत जिले के बनबसा से सटी नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के तहत एसएसबी पुलिस के साथ पेट्रोलिंग कर रही है। बनबसा, धनुषपुल, बंगाली बस्ती, सैलनीगेठ, बूम आदि चैकियों के जवान भारत, नेपाल सीमा और आसपास पेट्रोलिंग कर रहे हैं। एसएसबी 57 वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि सीमा पर किसी तरह की संदिग्ध और अवांछनीय गतिविधि नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती गांव के समीप के ग्रामीणों को सुरक्षा के तहत सतर्क किया गया है।
