Wed. Jan 21st, 2026

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 287 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शुरू की प्रक्रिया

logo

देहरादून। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 287 चिकित्सा अधिकारियों की सीधी भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों के लिए 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। चयन बोर्ड की ओर से जारी भर्ती विज्ञप्ति में चिकित्सा अधिकारियों के इन पदों में अनारक्षित श्रेणी के कुल 141, अनुसूचित जाति 70, अनुसूचित जनजाति 11, अन्य पिछड़ा वर्ग 38, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत 27 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 व अधिकतम 42 वर्ष रखी गई है। स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे आम लोगों को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि चयन बोर्ड से चयन के बाद डाक्टरों को प्रदेश के दूरस्थ अस्पतालों में प्रथम तैनाती दी जाएगी। रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार अस्पतालों में लगातार डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *