वृद्ध और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों व लेखकों की मासिक पेंशन बढ़ेगी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वृद्ध और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों व लेखकों की मासिक पेंशन तीन हजार रुपए से बढ़ाकर छह हजार रुपए करने की घोषणा की है। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर हिमालयन संस्कृति केंद्र, गढ़ी कैंट में आयोजित ‘हिमालय निनाद उत्सव-2025’ में मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति विभाग के तहत सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों के कलाकारों को मानदेय और अन्य सुविधाएं नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर की तर्ज पर दी जाएंगी। धामी ने कहा कि हिमालय निनाद उत्सव, केवल सांस्कृतिक समारोह नहीं, बल्कि हिमालय की आत्मा और साझा चेतना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राज्य के 25 वर्ष पूरे होना विकास, संघर्ष और स्वाभिमान के रजत जयंती वर्ष का प्रतीक है, जो आत्ममंथन और नए संकल्प का अवसर भी है।
