‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ योजना के मेगा लकी ड्रॉ का किया शुभारंभ
देहरादून। सचिवालय में ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ योजना के मेगा लकी ड्रॉ का शुभारंभ किया। इस दौरान लकी ड्रॉ में इलेक्ट्रिक कार जीतने वाली नैनीताल जनपद निवासी सोनिया और टिहरी जनपद के जसवाल रावत से फोन पर वार्ता कर उन्हें शुभकामनाएं दी। टैक्स के प्रति जनता को जागरूक करने और अनियमितता पर रोक लगाने के उद्देश्य से आगे भी यह योजना जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नेक्स्ट जेन जी.एस.टी. व्यवस्था ने कर प्रणाली को सरल, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त बनाया है। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश के राजस्व में निरंतर वृद्धि हो रही है। ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ जैसी पहल न केवल ईमानदार करदाताओं को सम्मान देती है, बल्कि यह नए भारत के जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देती है। जनभागीदारी से ही विकसित उत्तराखण्ड और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प साकार होगा।
