आदिवासी समाज के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने पर विशेष जोर दिया: आर्या
देहरादून। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आदिवासी समाज के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए हर वर्ग का एकजुट होना आवश्यक है और इसके लिए आदिवासी समाज के युवाओं की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। आर्या
देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस कार्यक्रम में देश के पांच राज्यों के आठ नक्सल प्रभावित जिलों से 200 से अधिक युवा भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के बाद मंत्री रेखा आर्या ने आदिवासी युवाओं से संवाद किया और नक्सलवाद समाप्त होने के बाद उनके जीवन में आए बदलावों के बारे में चर्चा की।
