Fri. Jan 23rd, 2026

रन फॉर यूनिटी सद्भावना दौड़ का किया आयोजन

सतपुली। थाना सतपुली के द्वारा शुक्रवार को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। सद्भावना दौड़ दंगलेश्वर रोड पर आयोजित की गई। विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं सतपुली बाजार के गणमान्य व्यक्तियो ने प्रतिभाग किया। दौड़ के सीनियर वर्ग में विवेक भंडारी पहले, राहुल दूसरे स्थान पर रहे। वहीं प्राथमिक वर्ग में पहला स्थान अयांश नेगी, दूसरा स्थान आयुष ने प्राप्त किया। इससे पहले पुलिस विभाग द्वारा आयोजित दौड को नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सतपुली में जैन जगत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दौड़ में सफल हुए प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए लौह पुरुष जयंती पर प्रकाश डाला। दिनेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम सड़क सुरक्षा नियम के बारे में जानकारी दी। नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने पुलिस विभाग के द्वारा आयोजित दौड़ पर बधाई दी। साथ ही छात्र- छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद डडवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया। इस अवसर पर एसआई रियाज अहमद, राजकीय महाविद्यालय सतपुली के डॉक्टर किशोरी लाल शाह एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गिरीश खुशहाल एवं आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली के प्रधानाचार्य जसवंत सिंह रावत, सरस्वती शिशु मंदिर सतपुली के प्रधानाचार्य संदीप त्रिपाठी, डॉक्टर मोहम्मद फरहान, स्वास्थ्य विभाग सतपुली श्वेता भारद्वाज ने प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा के द्वारा किया गया वहीं उनके द्वारा विभिन्न कानून संबंधी नशा महिला अपराध गरीबी उन्मूलन आदि विषयों पर जानकारियां दी गई। इस अवसर पर त्रिलोक सिंह चौहान पुलिसकर्मी राकेश बिष्ट दीवान, मनमोहन सिंह आमोद नेगी पूर्व सैनिक नरेंद्र सिंह नेगी, मल्ली सतपुली निवासी कल्याण सिंह रावत, विद्या मंदिर प्रधानाचार्य देवीप्रसाद ढडवाल समेत कई लोग व छात्राओं व अध्यापिका अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *