जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण चिन्हित करने को लेकर ली समीक्षा बैठक
बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सार्वजनिक भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमणों की पहचान एवं हटाने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक माह के भीतर अतिक्रमणों की पहचान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्थायी अतिक्रमणों को तुरंत हटाया जाए, जबकि स्थायी अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित फॉर्मेट पर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि कार्यवाही की सतत निगरानी की जा सके।
