विशेष कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश
देहरादून। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने मां मनसा देवी मंदिर पहुंचकर निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में बन रही स्थायी चैकी को कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व संचालित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावी भीड़ प्रबंधन योजना बनाई जाए। भीड़ अधिक बढ़ने पर केवल मुख्य मंदिर को ही खुला रखने और श्रद्धालुओं के आवागमन को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने 2 से 6 नवंबर तक सभी निर्माण और मरम्मत कार्यों को रोकने तथा भीड़ अधिक होने की स्थिति में रोपवे का संचालन बंद रखने के निर्देश भी दिए।
